Rahul Gandhi का Bahrain से Narendra Modi पर हमला, कहा देश खतरे में | वनइंडिया हिन्दी

2018-01-09 1

Goverment is converting fear being generated in jobless youths. Congress President Rahul Gandhi, while addressing a gathering at the convention of Global Organisation of People of Indian Origin in Bahrain, stated that the Central government is busy converting the fear being generated in jobless youth into hatred between communities.

राहुल गांधी राजनीतिक तेवर में अब दिखने लगे हैं.. बहरीन में अप्रवासी भारतीयों के बीच राहुल गांधी खूब बरसे... राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला... उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलितों को पीटा जा रहा है, पत्रकारों को धमकाया जा रहा है और जजों की रहस्यमयी हालतों में मौत हो रही है...राहुल ने यह भी कहा कि संवेदनशील मामलों की जांच कर रहे जजों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है. राहुल ने अपने भाषण की शुरुआत बचपन की एक याद से की. राहुल ने कहा कि बचपन में उन्हें केमिस्ट्री की एक टीचर पढ़ाती थीं.

Videos similaires